राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ छठवें स्थान पर, सीएम ने खिलाड़ियों को दिया विशेष निमंत्रण

रायपुर।
राजधानी रायपुर स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित वाको इंडिया राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 का समापन भव्य आयोजन के साथ हुआ। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने आठ स्वर्ण पदक जीतकर छठवां स्थान हासिल किया।

वहीं पंजाब ने 22 स्वर्ण, 18 रजत और 26 कांस्य पदकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। महाराष्ट्र 21 स्वर्ण, 16 रजत और 29 कांस्य पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि तमिलनाडु 12 स्वर्ण, 14 रजत और 15 कांस्य पदक लेकर तीसरे स्थान पर रहा।

इस आयोजन में देशभर के 28 राज्यों से लगभग 1200 खिलाड़ी और 300 कोच शामिल हुए। असम राइफल्स को सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम के रूप में सम्मानित किया गया।

🏆 समापन समारोह में सीएम विष्णु साय हुए शामिल

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु साय ने विशेष रूप से उपस्थित होकर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ को चुनना गर्व की बात है और इसके लिए वाको इंडिया फेडरेशन का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ भ्रमण का निमंत्रण देते हुए कहा कि,

“किक बॉक्सिंग जैसे खेल युवाओं में साहस, शक्ति और आत्मबल का विकास करते हैं।”

🥋 सांसद और महापौर ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

समारोह में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि किक बॉक्सिंग जैसी आत्मरक्षा की कला को स्कूल स्तर पर भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, खासतौर पर बालिकाओं के लिए। उन्होंने बच्चों से खेलों को शिक्षा के साथ संतुलित रूप से अपनाने की अपील की।

महापौर मीनल चौबे ने सभी विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

👥 विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर वाको इंडिया फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगन मुंदड़ा, राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, ऑब्जर्वर रेणु पारीख और मुरली शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *