बिलासपुर, 18 अगस्त 2022 :छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से शराब में मिलावट कर बेचने की खबर सामने आ रही है। इस मामले में आबकारी के अधिकारियों ने जांच शुरू कर शराब दुकान के सुपरवाइजर को पकड़ पूछताछ किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी स्थित अंग्रेजी शराब दुकान का सुपरवाइजर शराब में मिलावट कर बेच रहा था। आबकारी अधिकारियों ने सुपरवाइजर को पकड़ लिया। शराब की जांच में मिलावट पाने पर उसे पूछताछ के लिए लाया गया है।