छत्तीसगढ़ में जल्द ही गाय को मिलेगा ‘गौमाता’ का दर्जा — मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
🕉️ बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय श्री हनुमंत कथा का हुआ समापन
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित पांच दिवसीय श्री हनुमंत कथा के समापन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द ही गाय को ‘गौमाता’ का दर्जा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री साय ने बताया कि महाराष्ट्र की तर्ज पर छत्तीसगढ़ सरकार भी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर गाय को “गौमाता” का दर्जा देने की घोषणा जल्द करेगी।
🐄 मुख्यमंत्री साय का बड़ा ऐलान — “गौमाता” को मिलेगा संवैधानिक दर्जा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन में कहा —
“बाबा बागेश्वर धाम के आशीर्वाद से प्रदेश के हर तहसील में 5000-5000 गोठान बनाए जाएंगे। जैसे महाराष्ट्र में गाय को गौमाता का दर्जा मिला है, वैसे ही हम भी छत्तीसगढ़ में इसे लागू करेंगे। प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।”
साय ने आगे कहा कि बाबा बागेश्वर धाम के आशीर्वाद से नक्सलवाद की कमर टूट गई है और अब यह समाप्ति की ओर है।
🌸 “माता कौशल्या की धरती पर महाराज का आशीर्वाद” — मुख्यमंत्री साय
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है कि यह धरती माता कौशल्या का मायका और भगवान श्रीराम का ननिहाल है। इस पावन भूमि पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन से पूरा प्रदेश धन्य हुआ है।
“मैं छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता की ओर से महाराज श्री का स्वागत करता हूं और उनके आशीर्वाद का आभारी हूं।” — मुख्यमंत्री साय
🔥 “जो अधर्म के खिलाफ आवाज नहीं उठाता, वह हिन्दू नहीं” — पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
कथा विश्रांति के अवसर पर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने प्रवचन में कहा —
“वह हिन्दू, हिन्दू नहीं है जो अधर्म के खिलाफ आवाज नहीं उठाता।”
उन्होंने आगे कहा कि जब परमात्मा नहीं आते, तो महात्मा भेजे जाते हैं।
“छत्तीसगढ़ में अब धर्मांतरण करने वालों का बोरिया-बिस्तर बंध चुका है। अब हमें बस्तर से बंगाल तक धर्मविरोधियों का भी बिस्तर बांधना है।”
पं. शास्त्री ने कहा —
“बिच्छु के पास जहर होता है लेकिन महात्माओं के पास भजन और तप।”
💬 “सलाहकार हनुमान जी जैसा रखोगे तो रामजी खुद आ जाएंगे”
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने कहा कि जो व्यक्ति अपने जीवन में हनुमान जी को अपना सलाहकार बनाता है, उसे रामजी तक खुद हनुमान जी पहुंचा देते हैं।
🧠 छत्तीसगढ़ पुलिस के साइबर जागरूकता अभियान की तारीफ
अपने प्रवचन के दौरान पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छत्तीसगढ़ पुलिस की साइबर ठगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की सराहना की।
उन्होंने कहा कि आजकल कई ठग फर्जी फोन कॉल और वेबसाइट्स के माध्यम से भोले-भाले लोगों को ठग रहे हैं।“कुछ लोग बागेश्वर धाम के नाम पर भी ठगी कर रहे हैं। कोई कहता है कि गुरुजी से सीधे मिलवा देंगे, बस ₹1100 दो। ऐसे लोगों से सतर्क रहें, ये सब फर्जीवाड़ा है।”
🙏 कथा समापन पर उपस्थित रहे प्रदेश के कई गणमान्य अतिथि
कार्यक्रम का आयोजन स्व. श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन के तत्वावधान में युवा समाजसेवी चंदन – बसंत अग्रवाल (थान खम्हरिया वाले) के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर मंच पर उपस्थित रहे —
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा
कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब
विधायक पुरंदर मिश्रा, विभा अवस्थी, राजीव लोचन महाराज
पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर, बसंत अग्रवाल, नंदकुमार साय, हेर्मेंद्र साहू, योगेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
📿 कथा का मुख्य संदेश
“धर्म की रक्षा, गौमाता की सेवा और अधर्म के खिलाफ खड़े रहना ही सच्चा सनातन धर्म है।” — पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

