छत्तसीगढ़ के कोंडागाँव की रहने वाली 22 साल की एक जनजातीय युवती को फिरोज नाम के मुस्लिम युवक ने अपहरण कर लिया। 1.5 साल तक रेप किया और मना किया तो केमिकल से प्राइवेट पार्ट जला दिया। अंधेरे कमरे में हाथ-पैर बाँधकर रखता था। इतना ही नहीं, आरोपित फिरोज ने युवती के जननांग में केमिकल डालकर जला दिया। पुलिस ने आरोपित को यूपी से गिरफ्तार कर लिया है।
मामला बस्तर संभाग के कोंडागाँव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र के एक गाँव की है। युवती का आरोप है कि साल 2023 में उसकी तबीयत खराब हो थी तो वह दिखाने के लिए अस्पताल कोंडागाँव गई थीं। वहाँ फिरोज ने बोतल फोड़कर गर्दन पर रख दिया और उसका अपहरण कर लिया। उसने पीड़िता का मोबाइल भी छीन लिया और मुंबई के धारावी में ले जाकर बंधक बनाकर रखने लगा। इस दौरान फिरोज ने पीड़िता से मोबाइल छीन लिया और पीड़िता के परिजनों को एक मैसेज किया। इसमें उसने लिखा, “मैं सही सलामत हूँ। मुझे एक लड़के से प्यार हो गया है और उसके साथ घर बसाने जा रही हूँ। आप लोग मेरी चिंता ना करें।”
युवती का कहना है कि फिरोज पिछले 1.5 सालों से लगातार उसके साथ रेप कर रहा था। वह जब भी मना करती थी तो उसे बुरी तरह पीटता था। तीन-चार महीने पहले जब उसने फिरोज को रोका तो उसने उसने उसके प्राइवेट पार्ट में केमिकल डालकर जला दिया। युवती ने बताया कि एक दिन फिरोज़ अपना मोबाइल घर पर ही भूल गया। इसके बाद उसने मोबाइल से एक नंबर निकाला। वह नंबर फिरोज की फैक्ट्री के मालिक का था। युवती ने फैक्ट्री मालिक को कॉल करके पूरी कहानी बताई। इसमें मालिक ने उसकी मदद की। उसने घर पहुँचकर परिजनों को सारी बताई तो पुलिस में कोंडागाँव पुलिस ने आरोपित फिरोज को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोंडागाँव लाया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल ने बताया है कि माकड़ी थाना क्षेत्र की पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।FIR दर्ज कराई। पुलिस ने युवती को कोंडागाँव के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहाँ इलाज चल रहा है।