रायपुर , 23 अगस्त 2022 : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज जन्मदिन है। प्रदेश की जनता उन्हें बधाई देने उनके सीएम हाउस पहुंच रहे है। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बांटी अपने जन्मदिन की खुशियां।
राजधानी रायपुर की समाज सेवी संस्था ‘कोपलवाणी’ से बड़ी संख्या में मूक- बधिर बच्चे मुख्यमंत्री जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहुंचे।
बता दे कि कांग्रेस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन को सेवा-समर्पण के साथ मना रही है। इस मौके पर तीन दिवसीय निश्शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में किया जा रहा है।
इस शिविर में रायपुर के साथ हैदराबाद और मुंबई के स्पेशलिस्ट डाक्टर अपनी सेवाएं दें रहें। विशेषज्ञ डाक्टरों से इलाज कराने के लिए बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन करवा चुके आम नागरिक इसका लाभ ले रहे हैं।