छत्तीसगढ़: महिला की मौत पर बड़ा एक्शन – बीरगांव CHC के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सस्पेंड

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के नजदीक बीरगांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में महिला की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा प्रशासनिक एक्शन लिया है। लापरवाही के आरोप में CHC में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ अंजना कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि हाल ही में एक गर्भवती महिला को गंभीर हालत में CHC लाया गया था, जहां समय पर उचित इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही के आरोप लगाए थे। जांच में प्रथम दृष्टया डॉक्टर की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि “जनस्वास्थ्य से जुड़ी लापरवाहियों पर अब जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।”