छत्तीसगढ़ में फिर बरसी आफ़त की बारिश : धमतरी में बिजली गिरने से महिला की मौत, दो लोग घायल

रायपुर/धमतरी/बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में दो दिन की राहत के बाद एक बार फिर तेज बारिश ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। धमतरी जिले के सोरम गांव (रुद्री थाना क्षेत्र) में बिजली गिरने से 35 वर्षीय लताबाई साहू की मौत हो गई है। वह खेत में रोपाई के दौरान तेज बारिश और गरज-चमक की चपेट में आ गईं। हादसे में प्रमोतिन निर्मलकर और ममता साहू घायल हुई हैं।
बलौदाबाजार जिले के कौआडीह गांव में भारी बारिश के चलते स्थिति गंभीर हो गई है। 600 की आबादी वाला गांव पूरी तरह टापू में तब्दील हो गया है। कौआडीह नाला उफान पर है, जिससे वटगन-खरतोल मार्ग पर 2-3 फीट पानी बह रहा है। सड़क बंद, वाहन ठप और स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। कई खेत जलमग्न हो चुके हैं।
बाढ़ का खतरा: 7 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, कोरिया, रायगढ़, कोरबा और बलरामपुर जिलों में अचानक बाढ़ आ सकती है।
-
बलरामपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट,
-
12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
राज्यभर में मौसम का हाल:
-
रायपुर में देर रात से सुबह तक लगातार बारिश
-
दुर्ग में अधिकतम तापमान 34.2°C,
-
राजनांदगांव में न्यूनतम 21.5°C
-
सूरजपुर और बलरामपुर में भारी वर्षा रिकॉर्ड
17 जुलाई से बदलेगा मानसून का रुख
फिलहाल उत्तर छत्तीसगढ़ में मानसून सबसे अधिक सक्रिय है। 17 जुलाई से दक्षिणी जिलों में भी मानसून की सक्रियता बढ़ेगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।
अब तक औसत से अधिक बारिश
जुलाई का पहला पखवाड़ा छत्तीसगढ़ में अच्छा बीता है।
-
अब तक 388 मिमी औसत बारिश हो चुकी है, जो 5% ज्यादा है।
-
बलरामपुर में सर्वाधिक 599.7 मिमी
-
सिर्फ कोंडागांव, बेमेतरा और सुकमा में औसत से कम बारिश
मानसून इस बार लंबा चल सकता है
मानसून इस साल सामान्य से 8 दिन पहले (24 मई) ही केरल पहुंच गया था। यदि मानसून बिना ब्रेक के चलता है और तय समय (15 अक्टूबर) पर लौटता है, तो इसकी कुल अवधि 145 दिन रहेगी।