मेडिकल शिक्षा में नई पहल : छत्तीसगढ़ में 61 नई मेडिकल पीजी सीटों की मंजूरी, अब कुल 377 शासकीय सीटें उपलब्ध

रायपुर, 18 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में मेडिकल शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने 61 नई मेडिकल पीजी (पोस्ट ग्रेजुएट) सीटों को मंजूरी दी है। इन नई सीटों के जुड़ने से अब राज्य में कुल 377 शासकीय मेडिकल पीजी सीटें उपलब्ध होंगी।

राज्य सरकार का मानना है कि इस निर्णय से डॉक्टरों की विशेषज्ञता बढ़ेगी और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार आएगा। नई सीटें रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, राजनांदगांव और कोरिया के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में जोड़ी जाएंगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि सरकार का उद्देश्य मेडिकल शिक्षा के अवसरों का विस्तार करते हुए राज्य में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करना है। उन्होंने कहा, “नए पीजी कोर्स और सीटों से युवा डॉक्टरों को राज्य में ही उच्च शिक्षा के अवसर मिलेंगे, जिससे वे गांव और शहर दोनों क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर सकेंगे।”

इन नई सीटों को नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) से स्वीकृति मिलने के बाद आगामी सत्र से दाखिला प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विभाग ने बताया कि इन सीटों का समावेश एनाटॉमी, मेडिसिन, सर्जरी, रेडियोलॉजी, एनेस्थीसिया और पीडियाट्रिक्स जैसे प्रमुख विषयों में किया गया है।

सरकार का यह कदम राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को आत्मनिर्भर और गुणवत्तापूर्ण बनाने की दिशा में मील का पत्थर माना जा रहा है।