“चेक बदलकर ठगी—एकाउंटेंट समेत तीन आरोपी गिरफ्तार”

शारदा वचन डेयरी के उप प्रबंधक ने 24 सितंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 अप्रैल 2025 को श्रीनाथ रोटोपैक प्रा. लि. (तेलंगाना) के नाम से जारी चेक संख्या — जिसकी राशि 24,45,763.65 रुपये थी — को अज्ञात आरोपियों ने बदलकर केवल “श्रीनाथ रोटोपैक” के नाम से जारी दिखाया और यह राशि अरविंद उईके के खाते में जमा करा दी।
खाते में राशि जमा कराने के बाद आरोपी अरविंद उईके ने पूरी रकम आहरित कर डेयरी को धोखाधड़ी का शिकार बनाया।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी अरविंद उईके और उसका साथी योगेश नागले इंदौर से रायपुर आए थे और यहाँ वचन डेयरी के एकाउंटेंट सिद्धार्थ त्रिवेदी से मिले थे। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि सिद्धार्थ त्रिवेदी ने ही योगेश नागले के माध्यम से अरविंद उईके से “श्रीनाथ रोटोपैक” नाम से बैंक खाता खुलवाया था और उसी खाते में बदला हुआ चेक जमा करवाया गया था।
आरोपियों के बयान के अनुसार 8 मई को अरविंद उईके और योगेश नागले लगभग 16 लाख रुपये लेकर रायपुर आए और यह रकम सिद्धार्थ त्रिवेदी को सौंप दी। शेष राशि दोनों आरोपियों ने खर्च कर दी।

गिरफ्तारी और कार्रवाई
आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पृथक-पृथक पूछताछ की गई, जिसमें सभी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर परिजनों को सूचना दी गई और न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी
अरविंद उर्फ भूरा उईके (24 वर्ष), निवासी – करेल, थाना बिछुआ, जिला छिंदवाड़ा (म.प्र.)

योगेश उर्फ हैप्पी नागले (25 वर्ष), निवासी – उज्जैन नाका, मुखर्जी नगर, थाना मरहीता चौक, जिला इंदौर (म.प्र.)

सिद्धार्थ त्रिवेदी (35 वर्ष), निवासी – भाटागांव टाउन, थाना पुरानी बस्ती, जिला रायपुर

मामला अप.क्र. 665/25, धारा 318(4), 3(5) BNS के तहत दर्ज कर जांच जारी है।

You may have missed