देश की धरती पर दौड़ेंगे चीते , प्रधानमंत्री ने पिंजरा खोल चीतों को छोड़ा कूनो नेशनल पार्क में…
ग्वालियर , 17 सितंबर 2022 : आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72 वा जन्मदिन है .उनके जन्मदिन को ख़ास बनाने के लिए नामीबिया से आए आठ चीते एक विशेष मालवाहक विमान से भारत लाए गए है। जो कि आज सुबह ये चीते ग्वालियर के महाराजा एयरपोर्ट पर पहुंचे है। इसके बाद इन्हें सेना के तीन विशेष हेलीकॉप्टर्स से कूनो नेशनल पार्क पहुंचाया गया।
इन 8 चीतें को कुछ दिनों तक विशेष बाड़े में रखा जाएंगा। जब ये चीते यहां के जलवायु में अभ्यस्त हो जाएंगे.तब इन्हें बाड़े से जंगल में छोड़ दिया जाएंगा। पुन देश में चीतो के आने से प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी खुश हैं, बल्कि संपूर्ण भारत में खुशी की लहर छाई हुई हैं और इसी के साथ सोशल मीडिया पर #CheetahIsBack टॉप पर ट्रेंड कर रहा है।
इस पर यूजर्स कई तरह के प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है। कोई वेलकम बैक कर रहा है ,तो कोई मीम्स बनाकर शेयर कर अपनी खुशी को बया कर रहा है। इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी का प्रोजेक्ट चीता सफल हो गया।
PM Modi releases 8 cheetahs in MP's Kuno National Park
Read @ANI Story | https://t.co/NVlXzeiKWp#CheetahIsBack #Cheetahs #NarendraModi #PMModi pic.twitter.com/vmUMwm4yHm
— ANI Digital (@ani_digital) September 17, 2022
