फोटोग्राफर से गले लगा चीता, नजारा देख फटी रह जाएंगी आंखें, देखें वीडियो…

सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा रहा है कि एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर और जंगल में अपनी घातक स्पीड के लिए पहचाने जाने वाले चीते को एक साथ देख यूजर्स के माथे पर पसीना छूट गया है. चीते उन वाइल्ड कैट्स फैमिली में शुमार हैं, जिसमें शेर, बाघ और तेंदुए आते हैं. यह अपने शिकार को बेरहम मौत देने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में कोई भी शख्स इन खतरनाक जानवरों से आमना-सामना नहीं करना चाहेगा.

वीडियो देख यूजर्स दंग
फोटोग्राफर को इस तरह से चीते से प्यार करते और पुचकारते देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. ट्विटर पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से इस हैरतअंगेज वीडियो को शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 4 लाख 17 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 23 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वहीं यूजर्स इस पर अपने रिएक्शन देते हुए कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने फनी अंदाज में लिखा कि चीता अपनी फोटो देखना चाहता है की कैसी आई है. एक अन्य यूजर ने कहा है कि यह बेहद प्यारा है, उसे भी एक ऐसा जानवर चाहिए.