रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की महतारी वंदन योजना के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसा वसूलने का मामला सामने आ रहा है। लगाातार मिल रही ऐसी शिकायतो पर महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालक तुलिका प्रजापति ने सभी कलेक्टर और डीपीओं को पत्र जारी किया है। पत्र में ऐसे मामलों के संज्ञान में आने पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है।
प्रदेश के कई जिलों में महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगों से फार्म भरवाकर पैसे वसूले जा रहे है। कुछ स्थानों पर बकायदा महतारी वंदन योजना का फार्म प्रिंट करवाकर हितग्राहियों से फार्म के नाम पर पैसा लेने के साथ ही योजना का जल्दी लाभ दिलाने की बात कहकर पैसों की वसूली किये जाने की शिकायत सामने आ रही है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के नाम पर आम लोगों के साथ धोखाधड़ी के ऐसे मामलों को महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालक तुलिका प्रजापति ने गंभीरता से लिया है।