रायपुर में गणेश विसर्जन के दौरान बवाल
रायपुर।
राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन के दौरान कई जगहों पर विवाद और बवाल हो गया। खारुन नदी के पास विसर्जन कुंड में गणेश भगवान की मूर्ति गिरकर खंडित हो गई। इसके बाद समिति के सदस्यों ने क्रेन ड्राइवर की लात-घूंसे और डंडों से पिटाई कर दी। ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मूर्ति खंडित होने पर भड़के लोग
9 सितंबर को रायपुरा स्थित विसर्जन कुंड में गणपति समिति के सदस्य मूर्ति विसर्जन करने पहुंचे थे। इस दौरान क्रेन हेल्पर ने मूर्ति में पट्टा फंसाया, लेकिन पट्टा बीच में अनबैलेंस होकर निकल गया। जिससे मूर्ति लिफ्ट करते समय जमीन पर गिरकर खंडित हो गई।
यह देखते ही समिति के सदस्य भड़क गए और क्रेन ड्राइवर व हेल्पर की जमकर पिटाई कर दी। लोगों ने बांस से भी हमला किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव कर घायल ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया।

विसर्जन यात्रा में गुटों में भिड़ंत
इसी बीच, विसर्जन यात्रा के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले को शांत कराया और जांच शुरू की है।
झांकी का बांस टकराने पर ई-रिक्शा चालक की पिटाई
एक अन्य घटना में विसर्जन यात्रा की झांकी में लगा बांस ई-रिक्शा से टकरा गया। इस पर झांकी में शामिल युवकों ने ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी। उसे घायलावस्था में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। ई-रिक्शा चालक की शिकायत पर डीडी नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है।
