“दाहोद से ललकार: ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया को दिखाई भारत की ताकत”
गुजरात के दाहोद में सोमवार को जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी थी। हमने भी आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया।”
मोदी ने कहा, “आप बताइए… ऐसे हालात में क्या मोदी चुप बैठ सकता था? जब कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाएगा, तो उसका भी मिटना तय हो जाता है। आतंक फैलाने वालों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मोदी से मुकाबला करना कितना मुश्किल होता है।”
प्रधानमंत्री ने जनजातीय समुदाय के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, “जिन्हें कोई नहीं पूछता, उन्हें मोदी पूछता है। आदिवासी समाज में जो लोग सबसे पीछे रह गए हैं, उनकी चिंता मैं करता हूं। उनके लिए योजनाएं बनाई गई हैं जिनका लाखों लोगों को लाभ मिला है।”
रोड शो और दौरे की शुरुआत
मोदी ने आमसभा से पहले रोड शो किया। यह ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुजरात में उनका पहला दौरा है। वे सुबह वडोदरा पहुंचे और रोड शो से दौरे की शुरुआत की।
ऑपरेशन सिंदूर: सेना को खुली छूट
प्रधानमंत्री ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारतीय भावनाओं की अभिव्यक्ति है। जब 22 तारीख को हमारे जवानों को मारा गया, तब 6 तारीख की रात 22 मिनट में हमारी सेना ने सीमा पार आतंक के 9 सबसे बड़े ठिकानों को तबाह कर दिया। जब पाकिस्तानी सेना ने दुस्साहस किया तो हमारी सेना ने उन्हें धूल चटा दी।”
‘मेक इन इंडिया’ की ताकत
मोदी ने मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में भारत की प्रगति को रेखांकित करते हुए कहा, “देश की जरूरत का सामान अब भारत में बन रहा है। ऑस्ट्रेलिया, मैक्सिको, स्पेन, इटली और जर्मनी की मेट्रो के कोच भारत में बने हैं। मेड इन इंडिया ट्रेनें अब विदेशों में दौड़ रही हैं।”
जनता से सीधा जुड़ाव
प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने पुष्पवर्षा की। उनके पिता ने कहा, “प्रधानमंत्री ने हमें प्रणाम किया, हमने भी उन्हें प्रणाम किया। जो कुछ भी उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत किया, वह देश के लिए था।”
6 दिन में 6 राज्यों का दौरा
मोदी अगले 6 दिनों में 6 राज्यों—गुजरात, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश—का दौरा करेंगे। 29 मई को वे सिक्किम और बंगाल जाएंगे, 30 मई को कानपुर में जनसभा करेंगे और पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। 31 मई को वे भोपाल पहुंचेंगे।
