CG NEWS : आकाशीय बिजली गिरने से मामा-भांजे की हुई मौत…

रायपुर, 05 जुलाई 2022 : कोरबा जिले से बड़ी खबर आ रही है जहाँ आकाशीय बिजली के गिरने से मामा-भांजे की मौत हो गई।  
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेबांका गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मलदा गांव निवासी दिलीप रोहिदास (21) और उसके भांजा विक्की रोहिदास (10) की मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि मलदा गांव निवासी दिलीप रोहिदास, विक्की रोहिदास, संतोष कुमार और बबलू सोमवार दोपहर बड़ेबांका गांव के तालाब में मछली पकड़ने गए थे। जब वह तालाब के निकट थे तब तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए दिलीप और विक्की एक पेड़ के नीचे तथा संतोष और बबलू अन्य पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इस दौरान तेज गरज के साथ पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी जिसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजाकर मामला दर्ज कर लिया गया है।