CG NEWS : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हिरन के साथ तीन शिकारियों की हुई मौत…
रायगढ़, 07 जुलाई 2022 : अवैध शिकार के चक्कर में तीन लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। वन्य जीवों को मारने के लिए आरोपियों ने 11000 वॉट के हाईटेंशन वायर से कनेक्शन लिया था, लेकिन खुद ही उसकी चपेट में आ गए। तीनों के शव गुरुवार को जंगल में मिले हैं। इस दौरान तार के संपर्क में आकर एक हिरण की भी मौत हो गयी है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। यह मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, वन विभाग को गुरुवार को सूचना मिली कि पूंजीपथरा और तराईमाल के बीच जंगल में तीन लोगों के शव पड़े हुए हैं। इस पर पुलिस को लेकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वहां पर शवों के पास ही तार का बंडल पड़ा हुआ था। साथ ही एक हिरण भी मरा पड़ा था। इस पर पुलिस ने शवों की शिनाख्त कराई और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं वन विभाग ने हिरण के शव को भी पंचनामे के लिए भेजा है।
मृतकों की पहचान पूंजीपथरा निवासी बीरबल धनवार (36), लैलूंगा सोनाजोरी निवासी अनिल कुजूर और बैगाबहार कोतबा निवासी बोधन तिर्की के रूप में हुई है। तीनों फैक्ट्री में काम करते थे। बताया जा रहा है कि तीनों बुधवार देर शाम जंगल में शिकार और पार्टी के लिए गए थे। इस दौरान वे जीआई तार लेकर पूंजीपथरा और तराईमाल के जंगल में गये थे।
वन विभाग के अफसरों के अनुसार, आरोपियों ने जंगल से गुजरे 11000 वॉट की हाईटेंशन लाइन से वन्य जीवों के शिकार के लिए कनेक्शन किया। आशंका है कि इस दौरान एक हिरण तार की चपेट में से मौत हो गई। उसे निकालने चक्कर में खुद भी करंट की चपेट में आ गए होंगे और उनकी मौत हो गई। फिलहाल अभी परिजनों से पूछताछ की जा रही उसके बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।