CG NEWS : नहाने गए युवक की 31 घंटे बाद मिली लाश…
रायपुर, 26 जुलाई 2022 : जांजगीर-चाम्पा जिले के हसौद थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ देवरीमठ गांव में महानदी में नहाने गए युवक की लाश आज बरामद हुई है। करीब 31 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को बरामद कर लिया है।
हसौद थाना प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि देवरीमठ गांव के 32 वर्षीय युवक मनोज कुर्रे कल सुबह नहाने गया था। नहाते वक्त युवक महानदी में बह गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची और गोताखोर की टीम को बुलाया गया था, गोताखोर की टीम ने तलाश की, लेकिन जब युवक का पता नहीं चला तो एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। करीब 31 घंटे बाद युवक की शव मिली। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है।