11 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोपी पिता को कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा…
रायपुर, 27 जून 2022 : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहाँ 11 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले पिता को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है।
जानकारी के मुताबिक़, पत्नी की मौत के बाद बच्ची का पिता तीन साल से अपनी हवस बुझा रहा था। 11 साल की बच्ची की मां की 5 साल पहले मौत हो गई थी। वह अपने पिता के साथ हे रहती थी। पिता शराब पीने का आदी था। जब बच्ची आठ साल की थी, तब उसके पिता की बुरी नीयत बेटी पर थी। इसके बाद से वह बच्ची से रेप करने लगा। यह पूरा मामला सिरगिट्टी थाने का है। बच्ची की बड़ी मां ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामले की जांच की तो आरोपी को दोषी पाया गया।
