CG NEWS : अपनी मांगों को लेकर, दिव्यांग उतरे सड़कों पर…
रायपुर, 20 जुलाई 2022 : सर्वजन दिव्यांग संघ निकले मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए। उनका कहना है कि सरकार द्वारा दिव्यांगो के लिए जो वादे किए गए थे वे पूरे नहीं किए गए। पूरे प्रदेशभर से दिव्यांग जन सड़कों पर आ गए। रायपुर स्थित धरना स्थल से मुख्यमंत्री निवास तक पैदल चलकर अपनी मांगों के लिए लगाई उन्होंगे गुहार कहा_ चुनाव से पहले भूपेश सरकार ने जो हमसे वादे किए थे उन्हें पूरा करो। दिव्यांगो को एक हज़ार रूपए पैंशन देने का वादा किया गया था। पर अभी मात्र साढ़े तीन सौ रूपए दिए जा रहे इससे हमारा क्या होगा। दूसरा वादा छत्तीसगढ़ में 11 हज़ार पंचायतों में 12 हज़ार दिव्यांगो को जन प्रतिनिधि बनाएंगे ।
पर एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। जिससे निराश होकर इन सबको सड़कों पर उतरना पड़ा। धरना स्थल से कुछ दूर तक दिव्यांगो ने पद यात्रा की किसी ने वैशाखी से तो किसी ने रेंग कर क्योंकि ये लोग चलने में असमर्थ हैं। थोड़ा आगे जाकर पुलिस द्वारा बैरिकेट लगाकर इन्हें रोक दिया गया, तो दिव्यांग जन बीच रास्ते में ही भूखे प्यासे धरना पर बैठ गए। जिससे आम लोगो को आवागमन के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिव्यांगों का कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री या उनके निवास से कोई अधिकारी नही आयेगा ये लोग ज्ञापन सौंपने के लिए तैयार नहीं है।