CG CRIME NEWS : युवक ने लाठी से पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या…
रायपुर, 10 जून 2022 : कोरबा जिले से दिलदहला देने वाली घटना सामने आ रही है जहा एक युवक ने लाठी से पीट-पीट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी जहर खा लिया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह पूरा मामला पाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम जेमरा बगदरा निवासी पंचराम बुधवार रात में शराब के नशे में पत्नी महेत्तरीन बाई (45) से विवाद करने लगा। दोनों के बीच बात इतनी ज्यादा बढ़ी की पंचराम ने लाठी से महेत्तरीन बाई पर हमला कर दिया। उसे इतनी बुरी तरह से पीटा कि मौके पर ही महिला की मौत हो गई। अगले दिन जब पंचराम को होश आया तो उसने भी जहर खा लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।