रायपुर में सड़क पर जन्मदिन मनाने का मामला: हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से शपथपत्र मांगा
रायपुर में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद कश्यप उर्फ भक्कू द्वारा सड़क पर जन्मदिन के केक काटने और आतिशबाजी करने को लेकर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से शपथपत्र मांगा है। इस मामले में चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस रवींद्र कुमार अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने नाराजगी जताते हुए मुख्य सचिव से शपथपत्र की मांग की।
बीते रविवार रात सुंदर नगर चौक पर विनोद कश्यप और उनके समर्थकों ने सड़क पर केक काटते हुए आतिशबाजी की, जिससे आसपास के लोग परेशान हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 को कॉल कर शिकायत की, लेकिन पुलिस टीम मौके पर नहीं पहुंची।
इस दौरान SSP लाल उमेद गश्त पर निकले थे और उन्होंने घटना को देखा। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी, सभी आरोपियों से पूछताछ की और उन्हें फटकारते हुए मौके से गिरफ्तार कर लिया।
हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन से सवाल किया कि इस घटना पर क्या कार्रवाई की गई है। शासन की ओर से वकील ने बताया कि FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इसके बाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के मुख्य सचिव से एक लिखित शपथपत्र पेश करने के निर्देश दिए।
