सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहे IPL मेगा ऑक्शन के पहले दिन रविवार को कप्तानों की भारी मांग देखी गई, जहां चार कप्तानों को खरीदने के लिए टीमों ने कुल 83.5 करोड़ रुपए खर्च किए।
इस दिन 10 फ्रेंचाइजी ने 72 खिलाड़ियों पर 467.95 करोड़ रुपए खर्च किए, और अब टीमों के पास 173.55 करोड़ रुपए हैं, जिनसे उन्हें 132 और खिलाड़ियों को खरीदना है। ऑक्शन के दौरान कुल राशि का 44% हिस्सा गेंदबाजों ने लिया। स्पिन गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल सबसे महंगे रहे, जबकि 11 में से 7 फिरकी गेंदबाज करोड़पति बने। तेज गेंदबाजों के लिए भी टीमों ने बड़ी रकम खर्च की, जिससे सभी 20 पेसर्स करोड़पति बन गए।
पहले दिन कुल 84 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जिनमें से 72 खिलाड़ियों को खरीदा गया, जबकि 12 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। इन 72 खिलाड़ियों में 42 कैप्ड (इंटरनेशनल) थे, जबकि 30 अनकैप्ड खिलाड़ी थे। कैप्ड खिलाड़ियों पर कुल 414.9 करोड़ रुपए खर्च हुए, जिससे औसतन हर खिलाड़ी को 9.87 करोड़ रुपए मिले, जबकि अनकैप्ड खिलाड़ियों की औसत कीमत केवल 1.76 करोड़ रुपए रही।
ऋषभ पंत सबसे महंगे कैप्ड प्लेयर रहे, जिन्हें लखनऊ ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा, जबकि रसिख सलाम सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी रहे, जिन्हें बेंगलुरु ने 6 करोड़ रुपए में खरीदा। 13 अनकैप्ड खिलाड़ियों की कीमत 1 करोड़ रुपए से कम रही।
72 खिलाड़ियों में से 48 भारतीय और 24 विदेशी खिलाड़ी थे। भारतीय खिलाड़ियों पर कुल 284.2 करोड़ रुपए खर्च हुए, जिससे उनकी औसत कीमत 5.92 करोड़ रुपए रही। वहीं, विदेशी खिलाड़ियों पर 183.75 करोड़ रुपए खर्च हुए, और उनकी औसत कीमत भारतीय खिलाड़ियों से 1.74 करोड़ रुपए अधिक रही, यानी 7.66 करोड़ रुपए। जोस बटलर विदेशी खिलाड़ियों में सबसे महंगे रहे, जिन्हें गुजरात ने 15.75 करोड़ रुपए में खरीदा।