रायपुर , 29 जुलाई 2023 : राजधानी रायपुर का VIP चौक का नाम अब कौशल्या माता चौक रख दिया गया है। VIP रोड के बाद अब VIP चौक का नाम भी बदला गया है।
नगर निगम की MIC बैठक में नामकरण प्रस्ताव पास हुआ। पहले VIP रोड का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी नाम पर किया गया था। अब VIP चौक का नाम माता कौशल्या के नाम पर किया गया।