रायपुर: राजधानी के प्रमुख बाजारों के प्रमुख मार्गों को सड़क पर किए गए अवैध कब्जों के कारण संकरे मार्गों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब इन सड़कों को फिर से चौड़ा कर दिया गया है। शास्त्री बाजार, एवरग्रीन चौक से बैजनाथपारा और मालवीय मार्ग की 30-40 फीट चौड़ी सड़कें अब संकरी गलियों में तब्दील हो गई थीं, जिनसे यातायात में काफी परेशानी हो रही थी।
रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशों के तहत, नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने अधिकारियों के साथ इन मार्गों का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान, सड़कों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने के आदेश दिए गए। शास्त्री मार्केट से बैजनाथपारा तक के प्रमुख मार्गों पर निगम और नगर निवेश विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में 25 से अधिक दुकानदारों द्वारा किए गए कब्जे को हटाया गया और 5 दुकानों पर 5000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।
इस अभियान के बाद, इन प्रमुख सड़कों पर पुनः 30-40 फीट चौड़ी सड़कों का रूप वापस लौट आया है, जिससे नागरिकों को अब सुगम और व्यवस्थित यातायात की सुविधा मिल रही है।