हरेली पर्व पर रायपुर को देश का सबसे हरित शहर बनाने किया आव्हान…

रायपुर, 17 जुलाई 2023 : आज हरेली पर्व के अवसर पर नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष एवं पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड पार्षद आकाश तिवारी एवं पूर्व पार्षद राधेश्याम विभार सहित राजातालाब स्थित बी. पी. पुजारी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल में हरेली पर्व के आयोजन में पहुंचकर स्कूल के बच्चों के मध्य गेड़ी दौड़ करवाई, वहीं स्कूल के मैदान में बच्चों सहित पिट्ठूल खेला.
महापौर एजाज ढेबर ने संस्कृति विभाग अध्यक्ष आकाश तिवारी, पूर्व पार्षद राधेश्याम विभार सहित स्कूल के बच्चों को छत्तीसगढ़ राज्य में वर्ष के पहले हरेली तिहार की हार्दिक शुभकामनायें दीं.
महापौर ने संस्कृति विभाग अध्यक्ष, पूर्व पार्षद सहित मिलकर राजधानी शहर के कलेक्टोरेट चौक के समीप हरेली तिहार के अवसर पर नगर पालिक निगम रायपुर के पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग की ओर से आमजनों को निःशुल्क पौधे वितरित किये.
महापौर ने संस्कृति विभाग अध्यक्ष और पूर्व पार्षद सहित आमजनों से सुरक्षित स्थानों पर आज हरेली तिहार पर रोपित करके रायपुर को देश का सबसे हरित शहर बनाने का प्रण लेने का आव्हान किया.