मानसून सत्र से पहले साय कैबिनेट की बैठक आज, कृषि, खाद्य और शिक्षा पर लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

रायपुर।
मानसून सत्र से ठीक पहले आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होने जा रही है। इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में कृषि, खाद्य सुरक्षा और शिक्षा विभाग से जुड़े अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। साथ ही आगामी विधानसभा सत्र में पेश किए जाने वाले विधेयकों पर भी चर्चा संभावित है।

🔸 शराब घोटाले पर भी चर्चा की संभावना

हाल ही में उजागर हुए शराब घोटाले के बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। यह मामला विपक्ष के निशाने पर है और कैबिनेट की बैठक में इसे लेकर मंत्रियों के बीच अनौपचारिक चर्चा हो सकती है।

🗓 मानसून सत्र: 14 से 18 जुलाई तक

आगामी 14 से 18 जुलाई तक चलने वाले विधानसभा के मानसून सत्र में पांच बैठकें प्रस्तावित हैं। इस सत्र में खाद संकट, बढ़ते अपराध और घोटालों को लेकर विपक्ष के तीखे तेवर देखने को मिल सकते हैं। सत्ता पक्ष के कुछ विधायक भी सरकार से सवाल कर सकते हैं।

🔙 पिछली कैबिनेट बैठक (30 जून) में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले:

कृषक उन्नति योजना का विस्तार

  • अब धान के अलावा दलहन, तिलहन और मक्का की फसल उगाने वाले किसानों को भी आदान सहायता राशि दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ पेंशन फंड का गठन

  • सेवानिवृत्ति पर पेंशन भुगतान को सुगम और पारदर्शी बनाने के लिए नया फंड स्थापित।

ग्रोथ एंड स्टेबिलिटी फंड

  • राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए आर्थिक स्थिरता को लेकर विशेष फंड।

छत्तीसगढ़ लॉजिस्टिक पॉलिसी 2025

  • राज्य को लॉजिस्टिक हब बनाने, भंडारण क्षमता बढ़ाने और निर्यात को बढ़ावा देने हेतु नीति को मंजूरी।

  • ड्राई पोर्ट और कंटेनर डिपो को प्रोत्साहन, युवाओं को नए रोजगार।

जन विश्वास विधेयक 2025

  • कुछ अपराधों को गैर-अपराध की श्रेणी में लाकर अनावश्यक केस घटाने और व्यवसाय को सरल बनाने का प्रस्ताव।

री-डेवलपमेंट योजना

  • 7 जर्जर सरकारी भवनों और अनुपयोगी जमीन के पुनर्विकास को मंजूरी:

    • शांति नगर रायपुर

    • बीटीआई शंकर नगर रायपुर

    • कैलाश नगर राजनांदगांव

    • चांदनी चौक फेस-2 जगदलपुर

    • सिविल लाइन कांकेर

    • क्लब पारा महासमुंद

    • कटघोरा कोरबा

प्रमोशन नियमों में राहत

  • उच्च श्रेणी पंजीयन लिपिक से उप पंजीयक पद पर पदोन्नति के लिए सेवा अवधि 5 साल से घटाकर 2 साल, केवल एक बार के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed