सीएम हाउस में कैबिनेट की बैठक शुरू , इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा…

रायपुर , 6 सितंबर 2022 : (cabinet meeting in cm house ) प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के निवास कार्यालय में मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। इसमें करीब डेढ़ महीने बाद हो रही कैबिनेट की इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले राज्य कैबिनेट की 14 जुलाई को बैठक हुई थी।
सूत्रों के अनुसार स्वामी आत्मानंद स्कूल और शिक्षकों की भर्ती सहित 15 अगस्त को मुख्यमंत्री की तरफ से की गई घोषणाओं को अनुमोदन के लिए कैबिनेट में रखा जा सकता है।
इसके साथ ही राज्य के कुछ जिलों में सूखे की स्थिति बनी हुई है। बैठक में सूखे की स्थिति के साथ ही खरीफ सीजन में खेती की स्थिति की समीक्षा की जा सकती है