28 मई को प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट बैठक, कई अहम फैसलों पर हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार सुबह 11 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कई अहम नीतिगत और विकासात्मक फैसलों पर चर्चा होने की संभावना है।

फिलहाल पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं, जहां वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। दौरे के बाद वह दिल्ली लौटेंगे और बुधवार को कैबिनेट बैठक में भाग लेंगे।pm modi news

पिछली कैबिनेट बैठक के प्रमुख निर्णय

इससे पहले 14 मई को हुई कैबिनेट बैठक में “इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (ISM)” के तहत उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना को मंजूरी दी गई थी। यह यूनिट एचसीएल और फॉक्सकॉन का संयुक्त उपक्रम है। दोनों कंपनियां यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) क्षेत्र में जेवर एयरपोर्ट के पास प्लांट स्थापित करेंगी।

  • कुल निवेश: ₹3,700 करोड़

  • क्षमता: 20,000 वेफर्स प्रति माह

  • उत्पादन: 36 मिलियन यूनिट प्रति माह

7 मई को CCEA ने ‘शक्ति’ नीति को दी मंजूरी

इसके अतिरिक्त, 7 मई को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) ने संशोधित ‘शक्ति’ नीति के अंतर्गत ताप विद्युत संयंत्रों को नए कोयला लिंकेज देने को मंजूरी दी थी।

इस मंजूरी के तहत:

  • विंडो-I: केंद्रीय और राज्य क्षेत्र की कंपनियों को अधिसूचित मूल्य पर कोयला मिलेगा।

  • विंडो-II: उत्पादन इकाइयों (GENCOs) को अधिसूचित मूल्य पर प्रीमियम जोड़कर कोयला उपलब्ध कराया जाएगा।