कैबिनेट ब्रेकिंग: कैबिनेट बैठक शुरू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन को दी जाएगी विदाई

रायपुर | 30 जून 2025
छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल की बैठक आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में शुरू हो चुकी है। इस अहम बैठक में कई बड़े फैसलों पर चर्चा की जा रही है। खास बात यह है कि आज मुख्य सचिव अमिताभ जैन का कार्यकाल का आखिरी दिन है। बैठक में उन्हें औपचारिक विदाई दी जाएगी।

🔹 नए मुख्य सचिव को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार

हालांकि आज के कैबिनेट में नए मुख्य सचिव की संभावित घोषणा की अटकलें थीं, लेकिन अब तक इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। राज्य प्रशासन में शीर्ष स्तर पर बदलाव को लेकर चर्चाएं तेज हैं।

🔹 मानसून सत्र और विधेयकों पर चर्चा

बैठक में आगामी विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारियों पर भी मंथन किया जा रहा है। सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा की संभावना है।

🔹 खाद-बीज की स्थिति भी एजेंडे में

कैबिनेट बैठक में खाद-बीज की उपलब्धता, वितरण और खरीफ सीजन की तैयारियों पर भी चर्चा होनी तय है। किसान हित से जुड़े मामलों को प्राथमिकता पर रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed