छत्तीसगढ़ बंद के दौरान बसों में तोड़फोड़ , कई BJP नेताओं के खिलाफ केस दर्ज…

रायपुर , 11 अप्रैल 2023 : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा हिंसा को लेकर राजधानी में बंद के दौरान बसों में तोड़फोड़ के साथ चक्काजाम किया गया। जिसके बाद कई बीजेपी नेता, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के खिलाफ अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज की गई है।
बता दें कि, बेमेतरा की घटना को लेकर रायपुर में चक्काजाम और भाठागांव में बस में तोड़फोड़ की गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए थाना टिकरापारा में भाजपा कार्यकर्ता राजेश वैष्णव, किशोर, अजय, लव, अमित समेत अन्य कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ जान से मारने की धमकी, रास्ता रोककर तोड़फोड़, समेत बलवा की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. वहीं एक और एफआईआर दर्ज की गई है।

You may have missed