Accident : इटली के वेनिस में बड़ा हादसा हो गया है, जहां पर्यटकों से भरी एक बस पुल से नीचे गिर गई। बस के नीचे गिरने के बाद उसमें आग लग गई। हादसे में 2 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस में सवार पर्यटकों को कैंप ग्राउंड ले जाया जा रहा था, इस दौरान यह हादसा हुआ।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को हुए बस हादसे में 18 लोग घायल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, मेस्त्रे जिले में जा रही बस अचानक सड़क से उतर गई और अनियंत्रित होकर रेलवे लाइनों के करीब गिर गई।
फिलहाल, हादसे का कारण स्पष्ट नहीं है।आशंका जताई जा रही है कि बीमार होने की वजह से वो बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया। हादसे में बस के ड्राइवर की भी मौत हो गई है।