सुपेला चौक पर लगने वाले संडे मार्केट में चला बुलडोजर…
भिलाई, 12 जून 2022 : भिलाई के सुपेला चौक पर लगने वाले मार्केट पर भिलाई नगर निगम ने की बड़ी कार्यवाही अतिक्रमण की हुई जगहों को कराया खाली अतिक्रमण की वजह से आने जानें वाले राहगीरों को हो रहीं थीं समस्या। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने, पुलिस बल के सहयोग से, 144 जगहों से, अतिक्रमण को हटाया। ये कार्यवाही सुपेला चौक से गदा की तरफ जानें वाले रास्ते मे लगने वाले संडे मार्केट में की गई ।
सुपेला में संडे मार्केट लगने से रविवार के दिन रामनगर, वैशाली नगर, कोहका, कुरुद के लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था स्थायी दुकाने सड़क तक पहुंच गई थीं बचे रास्ते में गाड़ियां पार्क होने लगीं थीं सड़क से निकलने में लोगों को जाम की समस्या से सामना करना पड़ता था जिससे बचने के लोग लिये राहगीर काफी लंबा घूमकर दूसरे रास्तों से आना जाना करने लगें थे। कुछ लोगों ने संडे मार्केट को कहीं दूर लगने के लिए के लिए निगम में शिकायत की थी।
इसके चलते निगम की 5 टीमें रविवार सुबह मैके पर पहुंची और अतिक्रमण को हटाने में लग गई। कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी या परेशानी न हो इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।
