रायपुर में 18 हजार लीटर अवैध शराब पर चला बुलडोजर, जमीन पर बिखरी लाखों की शराब

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 18,000 लीटर से ज्यादा शराब पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान लाखों कांच की बोतलें टूट गईं और शराब जमीन पर फैल गई। पुलिस ने इस एक्शन के जरिए अवैध शराब कारोबारियों को सख्त संदेश दिया है। नष्ट की गई शराब की कुल कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये थी। आबकारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत इस शराब को नष्ट किया गया।

रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेश सिंह के निर्देश पर शहर के 32 थानों में दर्ज 3585 आबकारी अधिनियम के मामलों में जब्त की गई शराब को एकत्र किया गया। इसमें 12,582 लीटर देशी शराब, 5583 लीटर विदेशी शराब, 88 लीटर महुआ शराब और 427 लीटर बीयर शामिल थी, जो कुल मिलाकर 18,804 लीटर शराब बनती है। पुलिस ने इस शराब को बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया।

ASP और CSP समेत अधिकारी रहे मौजूद

कार्यवाही के दौरान शराब पूरी तरह से जमीन पर फैल गई और कांच के टुकड़े चारों ओर बिखर गए। बाद में इन्हें जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया गया। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी द्वारा गठित समिति की निगरानी में हुई, जिसमें अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी देवेंद्र पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, जिला आबकारी उपायुक्त रामकृष्ण मिश्रा, सीएसपी अमन रमन झा, निरीक्षक नरेंद्र मिश्रा (थाना तेलीबांधा), निरीक्षक विनय बघेल (थाना टिकरापारा), और निरीक्षक भावेश गौतम (थाना माना) सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed