छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं और उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने 36 मिनट 9 सेकंड में अपनी बात पूरी की और 380 शब्दों के अलावा अभिभाषण हिंदी में पढ़ा।
राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब 24 घंटे, सातों दिन दुकानें खुल सकेंगी। इससे न केवल व्यापार में वृद्धि होगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे और ग्राहकों को भी सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स को भी सरकार ने ध्यान में रखा है और इसके लिए योजनाएं बनाई हैं।
इसके अलावा, राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सुंदरता को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है, कांगेर वैली के गांव को यूनेस्को ने बेस्ट टूरिस्ट प्लेस के रूप में चुना है। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के रेल विकास के लिए 6000 करोड़ से ज्यादा की राशि बजट में जारी की है। इस दौरान, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टोका-टोकी करते हुए कहा कि यात्री ट्रेनें बंद हैं और लोग परेशान हैं, साथ ही गरीबों को 10,000 रुपए भी नहीं मिले।
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में प्रदेश के विभिन्न वर्गों के लिए चल रही सरकारी योजनाओं को गिनाया और सरकार के कार्यों की सराहना की। उन्होंने 59 बिंदुओं में प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों का उल्लेख किया। इस दौरान राज्यपाल ने अंग्रेजी में 380 से अधिक शब्द बोले, जैसे लाख, प्रधानमंत्री, महतारी वंदन, नक्सलवाद, म्यूजियम, छत्तीसगढ़, गुरुघासीदास।
अभिभाषण के बाद, राज्यपाल के लौटते समय विधायक राजेश मूणत ने कांग्रेसी नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों में कांग्रेस की स्थिति कमजोर हुई है।
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में कहा कि अब छत्तीसगढ़ में ट्रिपल इंजन वाली सरकार बन गई है, जिससे विकास कार्यों में तेजी आएगी। अगला सत्र नए विधानसभा भवन में होगा।
विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि इस सत्र में कुल 2367 प्रश्न विधायकों द्वारा लगाए गए हैं, और 122 ध्यान आकर्षण की सूचनाएं आई हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को सरकार का बजट पेश करेंगे, जो साय सरकार का दूसरा बजट होगा।
सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगा और कुल 17 बैठकें होंगी। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा, जबकि 25 फरवरी को तीसरे अनुपूरक बजट की मांगों पर चर्चा होगी।
सत्र के दौरान 13 से 16 मार्च तक होली के त्योहार के कारण कार्यवाही स्थगित रहेगी। 17 मार्च से सत्र फिर से शुरू होगा।
कैबिनेट मीटिंग में 4 विधेयकों को मंजूरी
बजट सत्र के पहले कैबिनेट मीटिंग में चार विधेयकों को मंजूरी दी गई है, जिनमें स्टांप ड्यूटी संशोधन, लोकतंत्र सेनानी सम्मान, अनुपूरक बजट, और 2025-26 के बजट अनुमान शामिल हैं। साथ ही, 30 साल की सेवा पूरी कर चुके छत्तीसगढ़ कैडर के IFS अफसरों को PCCF के बराबर सैलरी देने का भी निर्णय लिया गया है।