जमीन के विवाद में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट: बिलासपुर में एक ही दिन दो हत्याएं
बिलासपुर ज़िले के हिर्री थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। ज़मीन के हिस्से को लेकर हुए विवाद में मंझले भाई लेखूराम, उसकी पत्नी और तीन बेटों ने मिलकर बड़े भाई फेंकूराम ध्रुव की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, ग्राम खरकेना निवासी फेंकूराम अपने छोटे भाई नारद को ज़मीन में हिस्सा दिलाना चाहता था, जबकि मंझला भाई लेखूराम इसका विरोध कर रहा था। पहले से चल रहे तनाव ने रविवार रात हिंसक रूप ले लिया।
सब्बल से किया पेट पर वार, मौके पर हुई मौत
विवाद के दौरान लेखूराम ने अपने बड़े भाई से गाली-गलौज शुरू की। थोड़ी ही देर में उसकी पत्नी महेशिया और बेटे मिलाप, ईश्वर, और एक नाबालिग बेटा भी आ गए। सभी ने मिलकर फेंकूराम पर लाठी और डंडों से हमला किया। इसी बीच एक बेटे ने सब्बल से पेट में वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
हिर्री थाना प्रभारी अवनीश पासवान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और तत्काल सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
एक ही दिन में दो हत्याएं, शहर में तनाव
इस जघन्य हत्या के कुछ घंटे पहले ही सकरी थाना क्षेत्र में एक और हत्या की वारदात हुई थी। यहां एक पति ने घरेलू विवाद में पत्नी की तवा मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बच्ची की छठी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।
