बहन की हत्या कर आरोपी भाई गिरफ्तार, मां भी घायल – लैलूंगा थाना क्षेत्र की वारदात

रायगढ़, 26 जून 2025 जिले के लैलूंगा थाना अंतर्गत ग्राम राताखंड में पारिवारिक विवाद के चलते एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी बहन की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी, और बीच-बचाव करने आई मां पर भी जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।

मृतका की पहचान उर्मिला राठिया (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने पति की मृत्यु के बाद अपने मायके में निवास कर रही थी। आरोपी संतकुमार मांझी (मृतका का बड़ा भाई) को इसका विरोध था, जिसको लेकर अक्सर विवाद होता रहता था।

       

घटना का विवरण:

बुधवार सुबह मायके में रहने की बात को लेकर उर्मिला और संतकुमार के बीच विवाद शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे हिंसक झगड़े में तब्दील हो गया। संतकुमार ने पहले उर्मिला की लात-घूंसे से पिटाई की, फिर कुल्हाड़ी से उस पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बीच-बचाव करने आई मां आसो बाई पर भी आरोपी ने हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ीं। जब उनकी हालत में थोड़ी सुधार हुआ, तो उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी।

पुलिस कार्रवाई:

सूचना मिलते ही थाना लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। DSP सुशान्तो बनर्जी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है और घटनाक्रम की हर पहलु से जांच की जा रही है।

सख्त कानूनी कार्रवाई का आश्वासन:

जिला पुलिस प्रशासन ने कहा है कि ऐसी हिंसक और अमानवीय घटनाओं के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी और दोषी को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

You may have missed