भाजपा ने फैलाया झूठ और नफ़रत, कांग्रेस का सरकार बनना तय- गोकुल साहू…

रायपुर , 14 अक्टूबर 2023 : गोकुल साहू (आरंग युवा कांग्रेस महासचिव) ने कहा, लोग कांग्रेस पार्टी पर भरोसा रखते हैं। सत्ता विरोधी कारक वाली बात और जगहों पर लागू हो सकती है लेकिन आज सभी लोग यह मानते हैं कि छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है क्योंकि हमने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है।
उनका कहना है कि उनके क्षेत्र में विकास पुरुष मंत्री डॉ शिव डेहेरिया ने भारी विकास कर आरंग का नाम रोशन किया है, साथ ही आवास योजना का फ़ैदा जन-जन तक पहुँचा है।
कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगते ही सभी कार्यकर्ता अपने अपने विधानसभा में कांग्रेस के विकास कार्यों के नाम पर वोट माँगना चालू कर देंगे।
15 को शारदीय नवरात्रि के शुभ दिवस में आएगी सूची

कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची 15 अक्टूबर को आने की पूरी संभावना है, साथ ही सभी प्रत्याशियों को यह ज्ञात हो गया है कि उनका नाम सूची में शामिल है।

विपक्ष फैलाता है झूठ और नफरत
बीजेपी पार्टी का मक्सद सिर्फ़ नफरत फैलाना एवं झूठ परोसना है। बीजेपी पार्टी के शीर्ष नेताओं का हारना तय है।
पैराशूट प्रत्याशीयों से ख़ुद बीजेपी के कार्यकर्ताओं का भविष्य गर्त में चला गया है।

You may have missed