बीजापुर: नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक जवान घायल – जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी
बीजापुर (छत्तीसगढ़)
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में आज सुबह सुरक्षा बलों पर नक्सलियों ने IED विस्फोट (Improvised Explosive Device) किया। इस धमाके में एक जवान घायल हो गया है।
घटना गंगालूर थाना क्षेत्र के जंगल इलाके में हुई है, जहाँ सुरक्षाबल एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे।
सर्च ऑपरेशन के दौरान हुआ धमाका
पुलिस के अनुसार, सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम गश्त पर निकली थी। इसी दौरान घने जंगल में छिपे नक्सलियों ने रास्ते में लगाए गए IED में विस्फोट कर दिया।
विस्फोट में एक जवान घायल हुआ, जिसे तत्काल हेलीकॉप्टर से बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
इलाके में बढ़ाई गई चौकसी
विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और घटनास्थल से विस्फोटक के अवशेष बरामद किए गए हैं। पुलिस को संदेह है कि घटना में स्थानीय नक्सली दल शामिल हैं।
लगातार जारी है अभियान
बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में सुरक्षा बल इन दिनों नक्सल उन्मूलन अभियान को तेज किए हुए हैं। हाल ही में कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है।
पुलिस का कहना है कि इस हमले से नक्सली संगठन अपनी कमजोर होती पकड़ को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
“जंगल की ख़ामोशी को फिर तोड़ गया धमाका — पर जवानों का हौसला अब भी उतना ही बुलंद है।”
