स्कूल संचालकों को बड़ी चेतावनी : ड्रेस और किताब खरीदने का दवाब डालने पर सख्त कार्रवाई

रायपुर 06 जुलाई 2022 : प्रशासन ने स्कूल संचालकों को एक बार फिर फटकार लगाई।  प्रशासन के निजी स्कूल संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि आरटीआई के तहत प्रवेश  विद्यार्थियों जबरन ड्रेस और किताबें खरीदने का दबाव डालने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की  जाएगी।

आपको बता दे डीईओ को निर्देश पर सभी निजी स्कूलों की मोनिटरिंग को जा रही है। बताया जा रहा है कुछ निजी स्कूलों की इस मनमानी के कारण 8 से 10 हजार का पालकों को आर्थिक भार आ रहा था। अब प्रशासन के इस आदेश के बाद से गरीब पालकों को राहत मिलेगी।

प्रशासन को इस बात की शिकायत मिल रही थी निजी स्कूल संचालक उन गरीब बच्चों पर भी किताबें और ड्रेस खरीदवाने का दबाव डाल रहे हैं जिनका प्रवेश ही आरटीआई  के तहत हुआ है।

You may have missed