छत्तीसगढ़ में बड़ा पुलिस फेरबदल: 4 IPS अधिकारियों का तबादला, लाल उम्मेद सिंह बने रायपुर के नए पुलिस अधीक्षक

छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने बड़ा फेरबदल करते हुए रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह समेत 4 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। आईपीएस लाल उम्मेद सिंह को रायपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि एसएसपी संतोष सिंह को एआईजी पुलिस मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया है।

 

इसके अलावा, रवि कुर्रे को कोरिया का नया एसपी बनाया गया है, जबकि सूरज सिंह परिहार को बालोद बटालियन में स्थानांतरित किया गया है। राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी हरीश राठौर को एसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

लाल उम्मेद सिंह 1996 बैच के पीएससी पासआउट डीएसपी हैं और उन्होंने बस्तर में तैनाती के दौरान 4 नक्सलियों को मार गिराया था। संतोष सिंह को अमेरिका में आईसीएपी अवॉर्ड मिल चुका है और वे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं।