कोरबावासियों को बड़ी सौगात , 112 करोड़ से अधिक राशि के 72 विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण…

कोरबा , 29 जुलाई 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कोरबा जिले के दौरे पर रवाना हुए जिसमें मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए की सौगात कोरबा वासियों को दी.जिसमें कोरबा कलेक्टर परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी का मूर्ति अनावरण करने के साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए ई लाइब्रेरी का लोकार्पण और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले को 13356 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौगात दिए जिसमें 12915 करोड़ के अनुमानित लागत के नवीन सुपरक्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना का शिलान्यास के साथ-साथ 325 करोड़ की लागत का शासकीय मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण और 112 करोड़ से अधिक राशि के 72 विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन लोकार्पण किए….
केंद्र सरकार और राज्य सभा में मणिपुर घटना को लेकर छत्तीसगढ़ का बार-बार नाम लिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह लोगों को ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है छत्तीसगढ़ में जो घटनाएं घटी है उसकी तुलना मणिपुर की घटना से नहीं की जा सकती जानबूझकर इलेक्शन गोइंग स्टेट है उसका नाम लेने के उद्देश्य ही है एक तीर से दो निशाना साधने की कोशिश करें…वहा भाजपा की सरकार है 90 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कुछ कर नहीं पाए लोकसभा राज्यसभा अभी भी बाधित है प्रधानमंत्री को हठधर्मिता नहीं करनी चाहिए दोनों सदनों में आकर उनको बयान देना चाहिए।
बस्तर में तेज बारिश और बाढ़ की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बारिश बस्तर में देर से आई लोग इंतजार भी कर रहे थे बाढ़ की स्थिति है तो नियंत्रण करने के लिए लगातार सुरक्षा में लगे हुए एसडीआरएफ एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है जो व्यवस्था बनाये हुए है।
प्रधानमंत्री द्वारा विपक्ष दल की तुलना किए जाने पर
प्रधानमंत्री लगातार इलेक्शन मोड़ पर रहते हैं और इलेक्शन के हिसाब से बयान देते हैं मणिपुर के मामले पर ध्यान देना चाहिए ना कि विपक्ष दल की एकता के बारे में जो नाम इंडिया रखा गया है उसको लेकर तकलीफ हो रही है ईस्ट इंडिया कंपनी यह तो उन्हीं के साथ थे उन्हीं की मुखबिरी करते थे हिंदुस्तान के लोगों को पकड़वाने का काम इनके पूर्वजों करते थे अब किस मुंह से ईस्ट इंडिया कंपनी का विरोध कर रहे हैं।