इंडियन टीम को बड़ा झटका, ये बल्लेबाज हुआ चोटिल…

नई दिल्ली , 8 नवंबर 2022 : IND VS ENG : इंडिया और इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले एडिलेड में इंडियन टीम को बड़ा झटका लगा है। अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हो गए हैं। उनके दाहिने हाथ में चोट लगी है। हालांकि यह चोट कितनी गंभीर है, इसकी रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
दाहिने हाथ में चोट लगते ही रोहित शर्मा ने तुरंत बल्लेबाजी प्रैक्टिस रोक दी। चोट लगने के बाद रोहित आइस पैक लगाकर बैठे हुए नजर आए। अब कई तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें साफ दिख रहा है कि उनके दाहिने हाथ में चोट लगी है और वो आइस पैक लगाकर बैठे हुए हैं। रोहित शर्मा के हाव-भाव से साफ पता चल रहा है कि वे दर्द महसूस कर रहे हैं।
अगर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की चोट गंभीर हुई तो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल से पहले ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। हालांकि, रोहित ने कुछ देर बाद नेट पर वापसी की और कुछ गेंदों का सामना किया। इससे ऐसा लग रहा है कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। प्रैक्टिस सेशन के बाद रोहित का टेस्ट हो सकता है। जिसके बाद ही चोट के बारे में पता लग पाएगा।