अमर्यादित व्यवहार और अनुशासनहीनता पर बड़ी कार्रवाई: स्वामी आत्मानंद स्कूल अर्जुनी के प्रभारी प्राचार्य निलंबित

रायपुर। विद्यार्थियों और पालकों के साथ अमर्यादित व्यवहार, अनुशासनहीनता और अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोपों के चलते बलौदाबाजार जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी के प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभारी प्राचार्य खूबचंद सरसीहा (मूल पद: व्याख्याता एलबी) पर आरोप है कि वे शराब पीकर विद्यालय आते थे, छात्रों एवं अभिभावकों से एडमिशन के नाम पर अवैध वसूली करते थे, कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे और विद्यालय में अनुशासनहीनता को बढ़ावा दे रहे थे।

इन आरोपों की जांच विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कराई गई, जिसमें शिकायतें प्रथम दृष्टया सही पाई गईं। इसके आधार पर कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा श्री सरसीहा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। लेकिन संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उनके निलंबन की अनुशंसा की गई।

इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन का हवाला देते हुए श्री सरसीहा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कसडोल नियत किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *