रायपुर , 09 मई 2023 : उरला पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल और पर्स लूटने के तीन अलग -अलग मामलों में 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटे गए मोबाइल जब्त कर लिए गए है।
पुलिस के मुताबिक मोबाइल और पर्स लूटने की दो घटनाओं में शामिल महावीर नगर निवासी उत्तम उर्फ अनीस रोचनानी के अलावा साजनदीप, प्रकाश उर्फ तेलगू मधुकर, अमित दीप उर्फ डेविड और विशाल सिंह को गिरफ्तार किया है।