बेमेतरा पुलिस महकमे में बड़ी कार्रवाई — कोतवाली प्रभारी निलंबित

बेमेतरा। पुलिस विभाग में अनुशासन सुनिश्चित करने एवं प्रशासनिक कर्तव्यों के प्रति जवाबदेही स्थापित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बेमेतरा द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

बेमेतरा कोतवाली के थाना प्रभारी श्री दुलेश्वर चंद्रवंशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उनके विरुद्ध मिली शिकायतों, कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही तथा विभागीय आचरण के विपरीत गतिविधियों के आधार पर की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि पुलिस विभाग में किसी भी स्तर की लापरवाही या अनुशासनहीनता को कदापि स्वीकार नहीं किया जाएगा। नागरिकों में विश्वास बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं और भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेंगी।