रायपुर , 17 अक्टूबर 2022 : राजधानी रायपुर में दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। घटना में पिता पुत्र और माँ शामिल है। यह घटना अभनपुर थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक, गरियाबंद के फिंगेश्वर ग्राम पाली निवासी पिताम्बर साहू अपने पिता पुनितराम साहू और माता पार्वती साहू के साथ अपनी बहन के घर नायकबांधा अभनपुर जा रहा था।
इस दौरान अभनपुर थाना क्षेत्र के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में पिता पुनितराम साहू और माता पार्वती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे के बाद गंभीर हालत के पिताम्बर को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल अभनपुर में भर्ती कराया गया था। यहां पर उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई।
इस घटना के बाद एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से मृतकों के ग्राम पाली में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।