बड़ा हादसा : बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हुआ हेलीकाप्टर, हादसे में 16 लोगों की मौत, देखें वीडियो

यूक्रेन , 18 जनवरी 2023 : यूक्रेन की राजधानी कीव के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक हेलिकॉप्टर बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हो गया. हादसे में यूक्रेन के कई अधिकारियों समेत 16 लोगों की मौत हुई है.
दरअसल, जहां हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, वहां कई रिहायशी इमारतें थीं। इस हादसे में यूक्रेन के इंटीरियर मिनिस्टर (गृहमंत्री) डेनिस मोनास्टिर्स्की की भी मौत हो गई है।

https://twitter.com/revishvilig/status/1615622127981367298?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1615622127981367298%7Ctwgr%5Ed67e8940718ddc8f0f4f9e16d62b9ca6d91a62ad%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fgrandnews.in%2F2023%2F01%2F18%2Fbreaking-news-helicopter-collided-with-th%2F