रायपुर , 02 मई 2023 : 58 प्रतिशत आरक्षण पर भाजपा द्वारा श्रेय लेने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, रमन सरकार ने घटिया काम किया. आरक्षण लागू कर दिया, घोषणा का अता पता नहीं था. सीएम बघेल ने डॉ. रमन सिंह को चैलेंज दिया कि अगर आरक्षण के पक्षधर हैं तो जो आरक्षण विधेयक विधानसभा में पारित हुआ है उसे 9वीं में शामिल कराएं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं तो 9वीं अनुसूची में शामिल कराएं. उन्हें मैं धन्यवाद देना चाहूंगा, दूसरे के काम पर पीठ थपथपा रहे, अपनी नाकामी को छुपा रहे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, रमन सरकार ने इतना घटिया काम किया था कि उन्होंने आरक्षण को लागू कर दिया और घोषणा का अता-पता नहीं था. दूसरी बात यह है कि जो कमेटी अपने चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में बनाई और ननकीराम कंवर की अध्यक्षता में कमेटी बनाई उनको कोर्ट में 6 साल तक प्रस्तुत नहीं किया. उसके कारण यह खारिज हुआ था. उनकी नाकामी और गलतियों के कारण पूरे प्रदेश के युवाओं को भुगतना पड़ा और अब जाकर जब सुप्रीम कोर्ट में हमने सही तथ्य रखा और न्यायालय ने उसको स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट के आदेश को निरस्त करते हुए निर्णय दिया तो अब वह क्यों पीठ थपथपा रहे हैं.
सीएम बघेल ने कहा, रमन सिंह को मैं कहना चाहता हूं कि आप इतना ही आरक्षण के पक्षधर हैं तो विधानसभा में पारित हुआ है उसे 9वी सूची में शामिल कराएं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं तो नौंवी सूची में शामिल कराएं. मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगा. दूसरे के काम पर पीठ थपथपा रहे हैं और अपनी नाकामी को छुपा रहे हैं.