रायपुर , 11 जुलाई 2023 : आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा एवं पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी सहित नगर निगम जोन क्रमांक 4 के तहत आने वाले पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 के क्षेत्र में जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से 20 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से शीघ्र सामुदायिक भवन का निर्माण एवं विकास कार्य करवाने श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन किया.
महापौर एजाज ढेबर एवं रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र स्वीकृति के अनुरूप नवीन सामुदायिक भवन का निर्माण एवं विकास कार्य प्रारम्भ करवाकर तय समयसीमा के भीतर सतत मॉनिटरिंग करवाकर कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करवाने निर्देशित किया.
पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ने महापौर एजाज ढेबर एवं रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा को समस्त वार्डवासियों की ओर से वार्ड में नया सामुदायिक भवन बनाने भूमिपूजन करके कार्यारम्भ करने पर हार्दिक धन्यवाद दिया.