गुरुगोविंद सिंह वार्ड में 79.24लाख के सड़क डामरीकरण कार्य का हुआ भूमिपूजन…
रायपुर , 21 नवंबर 2022 : (RAIPUR CHHATTISGARH ) राजधानी रायपुर में सड़क डामरीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन किया गया। उत्तर विधानसभा क्षेत्र में आनंद नगर ,पंचशील नगर ,जलविहार कॉलोनी के बाद पंडरी स्थित गुरुगोविन्द सिंह वार्ड क्र 29 में क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा एवं रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने क्षेत्र के पार्षद पुरषोत्तम बेहरा सहित क्षेत्र का दौरा किया और श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया।
क्षेत्र में रायपुर उत्तर विधायक एवं महापौर के साथ वार्ड भ्रमण कर लोगों से रूबरू हुए एवं क्षेत्रीय विकास कार्यों सहित जन समस्याओं से अवगत हुए। यह सड़क डामरीकरण 79.24 लाख रु की स्वीकृत लागत से करवाया जाएगा।
गुरू गोविन्द सिंह वार्ड के अंतर्गत चॉइस सेन्टर बाजू गली से अशोका हॉस्पिटल तक, शिवम सामा से ढिल्लन जी के मकान तक,रविकांत गर्ग के घर से अंकुर इंस्टीट्यूट तक, औरम मार्ट से खादी ग्रामोद्योग तक,माता गैरेज से विश्व हिंदू परिषद तक, बिट्टू किराया भंडार से खान के घर तक,अनिल किराना से दुर्गा मैदान तक,झंडा चौक से अणुव्रत पुल डामर मार्ग का संधारण लगभग 300 मीटर, झंडा चौक से सुलभ तक डामरीकरण कार्य किया जाना है।
सड़क डामरीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने जनप्रतिनिधियो का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद पुरूषोत्तम बेहरा,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सेवक महानंद,ब्लॉक कॉन्ग्रेस अध्यक्ष दीपा बगघा,पप्पू ईरानी,अख्तर खान,सायरा बानो, रतन सोनी,गुड्डू खान,गगनदीप सिंह, नगर निगम के सम्बंधित अधिकारीगण सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।